Ticker

आतंकी भालू का कहर जारी,रेस्क्यू करने गई टीम पर किया हमला,महावत वनरक्षक समेत हाथी घायल।





बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आतंकी भालू का रेस्क्यू करने गई टीम पर भालू ने किया हमला,घटना में भालू ने महावत,वन रक्षक,सहित रेस्क्यू कर रहे हाथी को भी किया घायल,सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती।एक दिन पहले इसी भालू ने एक महिला को मौत के घाट उतारने के साथ साथ पांच लोगों को किया था घायल।


उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खूंखार भालू का कहर जारी है,भालू को रेस्क्यू करने गई हाथी समेत दल के सदस्यों के ऊपर भालू ने हमला कर घायल कर दिया है भालू के हमले से वन रक्षक,महावत समेत हाथी घायल हुआ है,घायल वन कर्मियों को समीपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है बता दें आतंकी भालू के हमले से एक दिन पूर्व एक महिला की मौत हो चुकी है वहीं पांच लोग घायल हुए हैं,शुक्रवार की इस घटना के बाद से पार्क प्रबंधन सहित इलाके में दहशत है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पी के वर्मा ने बताया कि सर्चिंग टीम को गुरवाही के कक्ष क्रमांक पीएफ 341 में भेजा गया था जिसमें हमारे हाथी पर अचानक भालू ने हमला कर दिया और उसी के चलते हाथी विचलित होकर भागा तो महावत राजेन्द्र यादव उम्र 38 वर्ष और बीटगार्ड नरेन्द्र प्रजापति गिर कर घायल हो गए। दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर भेजा गया है, यदि आवश्यकता पड़ी तो इलाज के लिए दूसरी जगह भी ले जाया जाएगा साथ ही घायल हाथी का भी इलाज करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी टीम को भी जंगल मे भेजा गया है ताकि उस भालू को जंगल मे खदेड़ा जा सके और ग्रामीणों की सुरक्षा की जा सके।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ