Top News

पद्मश्री जोधइया बाई से मिलकर अभिभूत हुए कलेक्टर

 

जोधइया बाई जिले की गौरव है

उमरिया -जिले की  गौरव जोधइया बाई ने बैगा पेंटिंग के माध्यम से देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बनायी है। नवागत कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य उनसे मिलने लोढ़ा स्थित जनगण खाना पहुँच कर मुलाकात की तथा उनसे मिलकर प्रशन्नता व्यक्त की तथा कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है।

 जोधइया बाई भी बिना किसी सूचना के कलेक्टर को अपने बीच पाकर आश्चर्य चकित थी, उन्होंने अपने कला की शुरुआत तथा उपलब्धियों के सवंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आशीष स्वामी जी उनके गुरु थे, भारत सरकार व्दारा पद्म श्री पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। आपकी बनाई गई बैगा पेटिंग की गैलरी भारत भवन भोपाल सहित देश के बड़े शहरों तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लगाई जा चुकी है,। प्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल व्दारा आवास बनाने तथा पेटिंग बनाने हेतु भवन बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने