Top News

नागपंचमी को खुले महाकाल मंदिर में एक साल में नागचंद्रेश्वर का मंदिर के द्वार।


  
उज्जैन।बाबा महाकाल नगरी मे वर्ष में एक बार खुलने वाले भगवान नाग चंद्रेश्वर के द्वार आज सोमवार को नागपंचमी के अवसर पर प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में खोले गए है,भगवान नाग चंद्रेश्वर की विधिविधान से पूजा उपरांत श्रद्धालुओं ने भी उनके दर्शन और पूजा पाठ की हैं 
आप भी देखें लाइव वीडियो,








बता दें उज्जैन स्थित भगवान नाग चंद्रेश्वर दुनिया का इकलौता मंदिर है जो केवल।नागपंचमी को खोला जाता है इसके बाद वर्ष भर इसके कपाट बंद रहते हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने