Top News

बाघ के हमले से युवक की मौत,मवेशी चराने जंगल गया था युवक मानपुर बफर परिक्षेत्र की घटना।


उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में शनिवार की दोपहर बाघ ने हमलाकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है घटना टाइगर रिसर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत  मछखेता ग्राम से लगे जंगल की है जहां गांव से लगे जंगल मे मवेशी चराने गए अजय बैगा उम्र 19 वर्ष के ऊपर झाडियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया,बाघ के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया है,पार्क प्रबंधन ने नियमानुसार मृतक युवक को आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने