शिवपुरी।फरीदाबाद से नरवर लोड़ी माता के दर्शन आई दो सहेलियों में से एक ने नरवर कस्बे के एक होटल संचालक भाजपा पार्षद पति पर रेप के आरोप लगाए थे वहीँ दूसरी सहेली ने होटल संचालक के नौकर पर रेप के प्रयास के आरोप लगाए थे। इसकी शिकायत दोनों सहेलियों ने नरवर थाने सहित पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंचकर एसपी से दर्ज कराई थी। इस मामले में आज रविवार को महिला थाना पुलिस ने जांच के बाद भाजपा पार्षद पति और उसके नौकर पर रेप की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद की रहने वाली दो सहेलियां और एक नाबालिग बेटी के साथ लोड़ी माता के दर्शन करने शुक्रवार को नरवर पहुंची हुईं थीं। जहां उन्होंने रुकने के लिए नरवर कस्बे में नरवर नगर परिषद के पार्षद पति के वर्धमान होटल में रूम किराए पर लिया था।
ऐसे हुई थी पहले मुलाक़ात -
फरीदाबाद के बलभगढ की रहने बाली 34 साल की ब्यूटी पार्लर संचालिका ने महिला थाना पुलिस को बताया कि एक बार में अप्रैल माह अपनी दोस्त के साथ नरवर की लोड़ी माता के दर्शन करने आयी थी हम नरवर में वर्धमान होटल में रुके थे। इस दौरान मैने अपना नंबर होटल के इंट्री रजिस्टर में दर्ज करा दिया था। रजिस्टर में लिखे नंबर के जरिए शुभम जैन मुझसे बीच बीच मे बात कराने लगा था साथ ही अपने नौकर अशोक कुशवाह से भी बात कराता था। इसके चलते होटल के संचालक से थोड़ी जान पहचान हो गई थी।
होटल संचालक ने किया रेप -
28 जुलाई शुक्रवार को में ओर मेरी एक सहेली अपनी बेटी के साथ पुनः लोड़ी माता के दर्शन करने के लिए नरवर पहुचे हुई थे। इस दौरान में पुनः होटल के रूम नंबर 111 में रुके थे। रात करीब साढ़े नौ बजे होटल के संचालक शुभम ने मुझे होटल के कमरा नंबर 119 में बुलाया जहां उसने जबरजस्ती रेप किया। सुभम ने मुझे अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए किसी को कुछ न बताने की धमकी दी इसके वाद में अपने कमरे मे आ गयी। उसी रात 3 बजे बिजली चली गई थी। मुझे घबराहट और बेचैनी हो रही थी इसी के चलते में होटल के छत पर चली गई थी। इसी दौरान होटल का नौकर अशोक कुशवाह हमारे कमरे घुस गया जिसने मेरी सहेली के साथ जबरजस्ती रेप करने का प्रयास किया और विरोध के बाद उसके साथ मारपीट की।
महिला थाना प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया होटल के संचालक शुभम जैन और होटल के नौकर अशोक कुशवाह के खिलाफ आईपीसी की धारा विरुद्ध अपराध धारा 323, 345, 376,506 सहित एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें