Top News

सावन के तीसरे सोमवार को देखिये बाबा महाकाल की आकर्षक भस्म आरती और पूजा।



उज्जैन।भगवान महादेव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल उज्जैन में स्थापित हैं यहां रोजाना ताजी चिता की राख से बाबा की भस्म आरती की जाती है 

देखें आज का वीडियो









सावन के महीने यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और भगवान देवाधिदेव महाकाल से अपने मनोवांछित फल की कामना करते हैं,सदियों से यह परंपरा आस्था के रूपमे विद्यमान है,सावन के तीसरे सोमवार को देखिये बाबा महाकाल का स्नान,पंच स्नान पूजन और सबसे खास भस्म आरती।



(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने