Top News

जनप्रतिनिधि, प्रशासन एवं आम जन तथा स्वयं सेवी संस्थाएं कथली नदी की सफाई में लगा रही दमखम

विधायक, कलेक्टर तथा एसपी ने किया श्रमदान 

उमरिया- जब जनप्रतिनिधि , प्रशासन , सरकार, आम जनता एवं स्वयं सेवी सस्थाए, सामाजिक सरोकार से जुडे़ कार्याे में  एक साथ मिलकर काम करें तो उसका सकारात्मक परिणाम मिलना सुनिश्चित है। चंदिया नगर की जीवन रेखा कथली नदी सफाई अभियान जिले भर के लोगों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है। जनता एवं प्रयासम फाउण्डेशन स्वयं सेवी संस्था ने एक पखवाड़ा पूर्व कथली नदी का जीर्णोद्धार करने का बीड़ा उठाया था। धीरे धीरे लोग जुड़ते गये और कारवां बढ़ता गया। अब कथली नदी सफाई अभिायन जन आंदोलन का रूप ले लिया है। अब इनके प्रयासों ने जिला प्रशासन , जनप्रतिनिधि तथा नगर पंचायत भी सक्रिय भूमिका निभा रही है। 

 नगर की पवित्र कथली नदी को संरक्षित रखने के उद्देश्य से विभिन्न संगठनों द्वारा मैदानी स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्रातः काल माता चंडिका धाम के समीप नदी घाट  मे विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के साथ ही आयोजन कर्ता प्रयासम फाउंडेशन के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिको ने भी श्रमदान किया  । सभी ने मिलकर कचरा, नदी मे जमी गाद को साफ किया। 

  विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि नदियां,तालाब हमारी धरोहर है इन्हे साफ रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है। कथली नदी कि सफाई को लेकर जन अभियान चलाया गया है. जो निश्चित ही आने वाले समय में इस नदी का कायाकल्प होगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नदी सफाई अभियान को लेकर कहा  समय समय पर जन अभियान के माध्यम से सफाई के कार्य नदी में  किए जाते रहेंगे तो निश्चित रूप से नदी साफ रहेगी एवं नदी की धारा को गति मिलेगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी, सीएमओ आनंद श्रीवास्तव, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रामनारायण पयासी, राजेश शर्मा, नंदकिशोर पुरोहित, सुनील गुप्ता एवं बच्चे, वृद्ध व भारी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।


(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने