Top News

भालू के हमले से एक युवक की मौत दूसरा घायल।


उमरिया में भालू के हमले से युवक की मौत सहित एक घायल ,बड़ा देव की पूजा कर लौट रहे पांच युवकों के ऊपर भालू का हमला,सामान्य वन मंडल के पाली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत बरमटोला बीट की घटना,मौके पर पंहुचा वन अमला,


उमरिया।जिले के सामान्य वनमंडल अंतर्गत पाली परिक्षेत्र के जंगल मे जंगली भालू के हमले से एक युवक की मौत हो गई है घटना बरमटोला बीट की है जहां छोट तुममी निवासी पांच युवक मुदारिया से बड़ा देव की पूजा करके वापस लौट रहे थे जहां जंगली भालू में उन पर हमला कर दिया तीन युवक भागने में कामयाब रहे लेकिन देवी सिंह पिता हरि सिंह उम्र 40 वर्ष भालू के आक्रमण की चपेट में आ गया और भालू ने गंभीर रूप से हमला कर घायल कर दिया जिसकी मौके पर मौत हो गई,वहीं इस इस घटना में बचाने गए गंगा सिंह पिता भरत सिंह उम्र 60 वर्ष गंभीर घायल हो गए घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची और घायल को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया है।

इलाके में भालुओ की दहशत।

उमरिया जिले के पाली परिक्षेत्र अंतर्गत बसाहट के गांवों में बीते कई दिनों से जंगली भालुओ का आतंक जारी है,सोमवार को दो जंगली भालू पाली शहर के वार्ड एक तक घुस आए थे जिसके बाद वन विभाग में रहवासियों को भालुओ के विचरण क्षेत्र में न जाने की सलाह दी थी पाली परिक्षेत्र के जंगलों से लगे दर्जनों गांवों में जंगली भालुओ की दहशत बरकरार है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने