Top News

शिक्षा से विकास के नये अवसर मिलते है - सुश्री मीना सिंह

  

हायर सेकंडरी परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र का किया सम्मान 

उमरिया - जन जातीय कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बिरसिंहपुर पाली स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में हायर सेकंडरी परीक्षा में 95फीसदी अंक लाने वाले छात्र का सम्मान करते हुए कहा कि शिक्षा से विकास के नये अवसर मिलते है। आपने सभी विद्यार्थियों को परिश्रम के साथ पढ़ाई कर परिवार समाज एवं देश के विकास में सहभागी बननें की समझाईश दी । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों की शिक्षा में आर्थिक बाधा नही आएं इसके लिए छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, उच्च तकनीकी , महाविद्यालयों में प्रवेश पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है। 

पाली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शुभम विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा वार्ड नंबर 6 नगर पालिका परिषद पाली जोकि कक्षा 12वीं में जिले में 95 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर मुंह मीठा कराया एवं उन्हें शुभकामनाएं  दी । इस अवसर पर पाली के गणमान्य नागरिक  एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने