Top News

छटनकैंप उमरिया में शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

 


उमरिया - उमरिया नगरीय क्षेत्र अंतर्गत छटन कैम्प की आराजी खसरा नम्बर 1471 रकबा 0.652 हे0 जो शासकीय नजूल भूमि है ,के अंश भाग रकबा 340 वर्ग फुट पर अतिक्रमणकर्ता जाफर खान वल्द सरदार खान एवं अफसर खान वल्द सरदार खान के विरुद्ध पारित बेदखली आदेश में निर्धारित समय मे स्वयं अतिक्रमण न हटाने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में तहसीलदार नजूल आशीष चतुर्वेदी पुलिस एवं नगर पालिका विभाग की संयुक्त कार्यवाही में अतिक्रमण हटवाया गया एवं 880600 रुपये कीमत की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर खाली करवाया गया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने