Top News

जंगली हाथियों की निगरानी में तैनात किए गए ड्रोन कैमरे।


शहडोल में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को बचाने ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी,हाथियों के मूवमेंट के पीछे ड्रोन और और आगे वनकर्मी कर रहे गश्त,मूवमेंट वाले गांव को कराया जा रहा खाली,मदद के लिए बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व की पंहुचीं टीम।


शहडोल।जिले के उत्तर शहडोल वन मंडल में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाने वन विभाग ने ड्रोन कैमरे की मदद लेना शुरू कर दिया है वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से जंगलों में हाथियों के मूवमेंट पर निगरानी कर रही है और गांव के समीप पंहुचने के पूर्व आगे से चल रही गश्ती टीम गांव को खाली करा रही है,जंगल मे हाथियों के उत्पात से बचाने के लिए बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व प्रबंधन की टीम भी शहडोल पंहुची है जो आवश्यक मदद कर रही है।डीएफओ गौरव चौधरी ने बताया है कि वनमंडल नौ जंगली हाथियों का झुंड जिसमे बच्चे भी शामिल है वनमंडल उत्तर शहडोल के जयसिंहनगर एवं अमझोर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है जो जंगल ले समीपी गांवो में उत्पात और जनहानि भी कर रहा है जिससे बचाव हेतु वन विभाग प्रयासरत है। 

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने