Top News

शहडोल में जंगली हाथियों का आतंक जारी,ग्राम मोहनी में एक घर को किया तबाह,घर के सदस्यों ने भागकर बचाई जान।


शहडोल।उड़ीसा और झारंखड से छत्तीसगढ़ के रास्ते शहडोल के जंगल मे बीते सप्ताह भर पूर्व पंहुचे दर्जन भर जंगली हाथियों के झुंड ने जंगल सहित आसपास के गांवों में भारी तबाही मचा रखी है,शनिवार रविवार की दरिमियानी रात जंगली हाथियों का झुंड जयसिंह नगर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनी पंहुचा जहां चौधरी मोहल्ला में एक घर पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया है वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम जंगली हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए है बावजूद इसके जंगली हाथियों के कहर को रोक पाना प्रशासन के बूते की बात नजर नही आ रही। 


ग्राम पंचायतों में रुकने खाने की व्यवस्था। 

जैसिंगनागर परिक्षेत्र के हाथी प्रभावित इलाकों में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन लगातार बचाव और सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है जिसके तहत गांवो पेरिफेरी के निवासियों को रात्रि में रुकने ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने