Ticker

6/recent/ticker-posts

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखा जंगली हाथियों का अनुशासन,टीम लीडर के पीछे झुंड का पूरा संसार।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखा जंगली हाथियों का अनुशासन,टीम लीडर के पीछे झुंड का पूरा संसार।

Discipline of wild elephants seen in Bandhavgarh Tiger Reserve, the entire herd follows the team leader.




उमरिया।जिले के विश्वविख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रकृति के अद्भुत नजारे और दुर्लभ वन्य जीवों के मनोरम दृश्य अक्सर दिखाई देते हैं लेकिन बीते दिनों एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसमें बांधवगढ़ में अपना रहवास बना चुके जंगली हाथियों के कबीले(झुंड) के अनुशासन को प्रदर्शित करता है कि कैसे झुंड का मालिक यानी कि टीम लीडर के नेतृत्व में बाकी के सदस्य जंगली हाथी खुद को सुरक्षित रखते हैं और जंगल में स्वछंद विचरण करते हैं,

देखें वीडियो :- 




एक वीडियो है जिसमे 20 जंगली हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा होता है जिसमे टीम लीडर जिसे टेढ़ा दांत हाथी कहते हैं सबसे आगे होता है सड़क में अन्य सदस्यों को कोई परेशानी न हो तो टेढ़ा दांत हाथी सभी सदस्यों के सड़क पार करने तक इंतजार करता है सबसे आखिरी में एक मादा हाथी जिसके साथ एक शावक होता है सभी जब सड़क पार कर लेते हैं तब टीम लीडर उनके पीछे चल देता है।
क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व डॉ अनुपम सहाय बताते हैं कि जंगली हाथी बहुत संवेदनशील जानवर होता है इसकी मेमोरी सबसे तेज और इसे जंगल का इंजिनियर भी कहा जाता है क्योंकि जंगल काे व्यवस्थित रखने में जंगली हाथियों की बड़ी भूमिका होती है।

(ब्यूरो रिपोर्ट बांधवगढ़)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ