Top News

जिले में पहली बार तहसीलदारों के मध्य न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन कार्यों का हुआ विभाजन।

जिले में पहली बार तहसीलदारों के मध्य न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन कार्यों का हुआ विभाजन,कलेक्टर ने जारी किए आदेश।



उमरिया।राज्य शासन के आदेशानुसार उमरिया जिले में पहली बार कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों का न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन कार्यों का बंटवारा हुआ है,राज्य शासन का मानना है कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट(तहसीलदार) न्यायालयीन और गैर न्यायालयीन दोनों कार्यों में फंसे होने के कारण दायित्वों के निर्वहन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है लिहाजा शासन के महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति धीमी होती है।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने गुरुवार की देर शाम आदेश जारी करते हुए जिले के सभी तहसीलदारों के बीच न्यायालयीन एवं गैर न्यायालयीन कार्यों का विभाजन किया है,


देखिए सूची -




(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने