Top News

मंत्री मीना सिंह ने 26179 मतों से दर्ज की जीत,मानपुर विधानसभा से चौथी बार बनी विधायक,


उमरिया।जिले के मानपुर विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश शिवराज सरकार में आदिमजाति कल्याण मंत्री रही मीना सिंह 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर एक बार ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीत गई हैं,मीना सिंह ने कांग्रेस के तिलकराज सिंह को 26179 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है बता दें 2006 में परिसीमन के बाद गठित मानपुर विधानसभा में लगातार चौथी बार मीना सिंह भारी मतों से निर्वाचित हुई हैं,मंत्री मीना सिंह ने जीत का श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिया है,बता दें मीना सिंह वर्तमान में प्रदेश सरकार में आदिमजाति कल्याण विभाग की कैबिनेट मंत्री हैं मीना सिंह की जीत के बाद वर्तमान केबिनेट के गठन में इन्हे दोबारा किसी खास विभाग का मंत्री बनाए जाने की प्रबल संभावना है।


Post a Comment

और नया पुराने