Top News

कलेक्टर से नाराज डिप्टी कलेक्टर ने दिया पद से  इस्तीफा,एडीएम की समझाइश पर लिया वापस।


प्रशासनिक फेरबदल से नाराज डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने दिया इस्तीफा, एडीएम की समझाईश के बाद लिया वापस


मुरैना।डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी विगत 6 महीने से सबलगढ़ एसडीएम के पद पर पदस्थ थीं। अभी हाल ही में हुए प्रशासनिक फेरबदल के दौरान जिले को 4 नए डिप्टी कलेक्टर मिले है।।नए अधिकारियों के आमद दर्ज कराते ही कलेक्टर अंकित अस्थाना ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए मेघा तिवारी को सबलगढ़ एसडीएम के  पद से हटाकर दिमनी विधानसभा में सहायक रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) की जिम्मेदारी दे दी। मेघा तिवारी की जगह डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कटारे को सबलगढ़ का नया एसडीएम बनाया गया है। नई पदस्थापना से नाराज डिप्टी कलेक्टर मेघ तिवारी ने बीते रोज कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौप दिया। डिप्टी कलेक्टर के इस्तीफा देते ही जिला प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कलेक्टर ने मेघा तिवारी को मनाने की जिम्मेदारी एडीएम सीबी प्रसाद को दी। एडीएम ने आज सुबह डिप्टी कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर उनको समझाया एडीएम की समझाइश के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है,एडीएम सीबी प्रसाद का कहना है कि, डिप्टी कलेक्टर ने लंबी छुट्टी के।लिए आवेदन दिया था,चूंकि चुनाव का समय है, इसलिए उनको लंबी छुट्टी पर नहीं जाने के लिए कहा गया है,उन्होंने अपना आवेदन वापस ले लिया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने