Top News

बाघिन तारा के शावकों को इंटरटेन कर रहा छोटा भीम,देखिए रोचक तस्वीर।


उमरिया के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में इन दिनों बाघों की खूब साइटिंग हो रही है और यही वजह है कि यहां पर्यटकों का लगातार तांता बना हुआ है,बुधवार को पार्क के खितौली कोर परिक्षेत्र में बाघिन तारा के चार शावकों का ख्यातिप्राप्त बाघ के साथ एक फोटो सामने आया है जिसमे बाघिन के चार शावकों को छोटा भीम नामक बाघ इंटरटेन करता हुआ नजर आ रहा है।बता दें छोटा भीम और तारा बाघिन बाँधवगढ की ख्यातिप्राप्त बाघ हैं जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं इस फ़ोटो को बाँधवगढ के मशहूर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुखसागर पांडेय ने लिया है  बाघ के साथ चार शावकों की यह फ़ोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर हुई है जो काफी लोकप्रिय हो रही है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने