Top News

शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म करने वाले सेना के जवान के ऊपर एफआईआर दर्ज।


उमरिया में चार साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले ग्राम बिलासपुर निवासी सेना के जवान के ऊपर दर्ज हुई एफआईआर,पीड़िता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई शिकायत,

उमरिया।जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बिलासपुर निवासी पीड़िता की शिकायत पर सेना के जवान पंकज सोनी के विरुद्ध दैहिक शोषण की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है बता दें आरोपी पंकज सोनी विवाह का झांसा देकर बीते चार वर्षों से पीड़िता का दैहिक शोषण करता रहा है और शादी की बात पर पीड़िता को बरगलाता रहा,थक-हारकर पीड़िता में अपने माता-पिता के साथ कोतवाली थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पंकज सोनी के विरुद्ध धारा 376,506 के के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

आरोपी पंकज सोनी 

पीड़िता ने सुनाई आपबीती

ग्राम बिलासपुर निवासी पीड़िता ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उसका प्रेम प्रसंग आरोपी पंकज सोनी से शुरू हुआ था तब से लगातार आरोपी पीड़िता को विवाह का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करता रहा लेकिन शादी नही की बीते दो माह से आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और पीड़िता के द्वारा शादी का दबाब बनाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जब जाकर पीड़िता ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और माता-पिता के साथ थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने