Top News

बाघिन तारा के दो नन्हे शावकों की देखिए खूबसूरत तस्वीर।


बाँधवगढ टाइगर रिसर्व की प्रसिद्ध बाघिन तारा के डेढ़ माह के दो नन्हे शावकों के साथ मां की चहलकदमी की एक्सकलुसिव तस्वीरें कैमरे में हुई कैद,मां बाघिन के पीछे-पीछे चलते हुए डेढ़ माह के शावकों का फोटो आया सामने,शावकों को वाइल्ड एनिमल बनाने बाघिन मां ने शुरू किया प्रयास।
 


उमरिया।बाँधवगढ टाइगर रिसर्व की ख्यातिप्राप्त बाघिन तारा ने दो शावकों को जन्म दिया है और पहली बार गुरुवार को शाम पर्यटन के दौरान उसके दोनों शावकों का मां के साथ पर्यटकों ने दीदार कर लिया,टाइगर रिसर्व के खितौली पर्यटन जोन में रहने वाली तारा बाघिन ने डेढ़ माह पूर्व दो शावकों को जन्म दिया था और तब से वह शावकों के लालन पालन में जुटी थी गुरुवार को जब शावक चलते हुए पहली बार सामने आए इस खूबसूरत पल को पर्यटकों ने भी देखा उनकी जिप्सी के सामने से ही बाघिन तारा और उसके दोनों शावकों को कारवां गुजरा जिससे पर्यटक खूब रोमांचित हुए,


मां के साथ पहली बार 

टाइगर रिसर्व के उप वन मंडलाधिकारी सुधीर मिश्रा ने बताया है कि बाघिन तारा अपने दोनों शावकों को वाइल्ड एनिमल बनाने की दिशा में प्रयास आरम्भ कर रही है हालांकि दोनों शावक अभी मां की फीडिंग कर रहे हैं लेकिन उन्हें अपने लिये टैरोटिरि का कैसे इंतजाम करना है इसलिए माँ उन्हें लेकर पहली बार संघर्ष के सफर में लेकर सामने आई है।बता दें बाघिन तारा बाँधवगढ की प्रसिद्ध बाघिन है जिसने पहली बार दो शावकों को जन्म दिया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने