Top News

जब कौआ से डर गई बाघिन और कैमरे में कैद हो गई तस्वीरे,


उमरिया के विश्वविख्यात बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में एक अनोखा मामला सामने आया है जब जंगल का राजा कहा जाने वाला बाघ महज कौआ जैसे छोटे प्राणी से डर गया,घटना टाइगर रिसर्व के कोर जोन अंतर्गत खैतौली परिक्षेत्र के कुंभी-कछारी इलाके की है जहां अपनी टैरोटिरि बनाकर राह रही रा फीमेल बाघिन विचरण कर रही थी लेकिन एक कौआ के ऊपर से आ जाने से वह अचानक बेतहाशा रूप से डर जाती है और सुरक्षा के अंदाज में सर्तकता बरतती है बाघिन के इस डर का वीडियो कैमरे में कैद हो गया समीप ही बाघ दर्शन करने आये पर्यटकों ने उस दौरान महज बाघ दर्शन की इच्छा से वीडियो बनाया था लेकिन बाद में जब तसल्ली से देखा तो बाघिन के डर का यह अनोखा वीडियो सामने आया है यह वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया गया जिसके बाद यह काफी लोकप्रिय हो रहा है। 


बाघों का गढ़ है बाँधवगढ़ 

बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व पूरी दुनिया का एकमात्र ऐसा टाइगर रिसर्व है जहां सबसे ज्यादा घनत्वके बाघ पाए जातें हैं वर्तमान में यहां प्रदेश के सर्वाधिक 124 बाघ मौजूद हैं बाघों के अनुकूल जैव विविधता इनकी संख्या वृद्धि के सहायक है और बाँधवगढ़ की कई बाघिन दुनिया मे शोहरत अर्जित कर चुकी हैं।

देखें वीडियो



(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने