Top News

बांधवगढ़ की चार शावकों के साथ वाली बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल।


बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व के खैतौली कोर जोन में चार शावकों के साथ पर्यटकों की जिप्सी के सामने आई रॉ फीमेल बाघिन,पर्यटक हुए रोमांचित,सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो


उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के खैतौली पर्यटन कोर जोन में बाघ दर्शन करने गए पर्यटक उस दौरान रोमांचित हो उठे जब उनकी जिप्सी के सामने अपने चार शावकों के साथ प्रसिद्ध रा बाघिन आ गई,बाघिन अपने शावकों के साथ मस्ती भरे अंदाज में सड़क मार्ग के एक छोर से चलते हुए दूसरी ओर जंगल की ओर चली गई,पांच बाघों के एक साथ दीदार से पर्यटक भारी खुश हुए बाघ दर्शन की इस घटना को पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में इसका वीडियो शेयर किया है जो काफी लोकप्रिय हो रहा है।बता रॉ फीमेल बाँधवगढ की मशहूर बाघिन है जिसके 20 माह के चार शावक हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने