Top News

जिला शांति समिति की बैठक संपन्न

उमरिया- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, राकेश प्रताप सिंह, मेंहदी हसन, डां0 मंसूरी अली, कीर्ति सोनी, रतन खण्डेलवाल, सदर शेख मंसूरी, सरपरस्त हाजी गनी, हाजी नवाब अली, अफसर अली राही, हाजी इदरीश, मुमताज अली, ग्यास अंसारी, शेख अल्ताफ ,शेख इजराईल, आजेश चौधरी उपस्थित रहे। 

जिला शांति समिति की बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 3 मई को ईद उल फितर, परशुराम जयंती एवं अक्षया तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। ईद उल फितर के अवसर पर प्रातः 9 बजे स्थानीय ईदगाह में नवाज अता की जाएगी। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले को ईदगाह की साफ सफाई करानें, पानी हेतु टैंकर की व्यवस्था करनें के निर्देश दिए। इसी तरह परशुराम जयंती के अवसर निकलने वाली शोभायात्रा 11 बजे पूर्व नही निकाली जाएगी। कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि उमरिया शांति प्रिय जिला रहा है। जिले में त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनानें की परंपरा रही है, इस परंपरा को अक्षुण्य बनाये रखते हुए सभी त्यौहारों को मनाएं। 

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हां ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए आवश्यक है कि कोई भी व्यक्ति भड़काऊ चीजों को सोशल मीडिया में शेयर नही करें। ऐसी चीजों से बचाव करे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने