Top News

प्रेक्षक ने मतदान केंद्र, परासी, ताला एवं मानपुर का किया निरीक्षण

उमरिया-  नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण 2022 के वार्षिक पुनरीक्षण की कार्यवाही के पर्यवेक्षण के लिए पी के वर्मा रा0प्र0से0, बी एच से - 27 , सुकल्या नियर बापट चौराहा जिला इंदौर मो0नं0 8989133652, 6267956123 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।  प्रेक्षक पी के वर्मा ने मतदान केंद्र बरबसपुर, धमोखर, परासी, ताला तथा मानपुर का निरीक्षण किया एवं मतदाता सूची परिवर्धन कार्य का अवलोकन किया।


Post a Comment

और नया पुराने