Top News

कलेक्टर ने जिले भर से आए आवेदकों की सुनी समस्याएं

 

उमरिया  - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले भर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को मोबाईल पर निर्देश दिए। 


 

ग्राम बरबसपुर सुखनाथ जोगी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, मानपुर से आए रामायण तिवारी ने कुछ लोगों द्वारा झूठी शिकायत कर परेशान करनें, ग्राम सेमरी से आए बिहारी लाल चौधरी ने सीमांकन करानें,  बड़ेरी से आए राजेंद्र शुक्ला ने भाई द्वारा गलत शिकायत करनें, कुशरवाह से आए बंजारी बैगा ने उनके निजी जमीन मे लगे 600 वृक्षों को वन विभाग द्वारा अपनी बाउण्ड्री के अंदर कर लेने का पेड़ों का मुआवजा दिलानें, ग्राम मुण्डा से आए प्रेमलाल राठौर ने आपात्र व्यक्तियों को सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने तथा ग्राम लालपुर से आए लोगो ने हाई स्कूल लालपुर में कतिपय व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किए जानें की शिकायत की गई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Post a Comment

और नया पुराने