Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान विकास समिति की बैठक संपन्न

 

बैठक मे बुनियादी आवश्यकता एवं परिसर को हरा भरा बनाने का लिया गया निर्णय 

उमरिया -कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा संस्थान की वार्षिक गतिविधियों तथा उपलब्ध संसाधनों एवं संसाधनों की कमी के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान को मॉडल संस्थान बनाने हेतु संस्थान मे उपलब्ध वित्तीय संसाधन का उपयोग करने के निर्देश दिए। संस्थान विकास समिति द्वारा संस्थान के स्टॉफ एवं विद्यार्थियो के उपयोग हेतु टीन शेड पार्किग बनवानें, बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने, संस्थान को हरा भरा करने हेतु वृक्षारोपण करने तथा लोक निर्माण विभाग से स्टीमेट प्राप्त कर हॉल का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओमनारायण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रष्मि सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला षिक्षा अधिकारी, प्राचार्य रण विजय प्रताप सिंह महाविद्यालय सीबी सोधिंया , प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया, प्राचार्य शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान विनोद मिश्रा, सुषील मिश्रा, डा बृजेश शर्मा, सहित छात्र प्रतिनिधि एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ